Bihar Vidhan Parishad Sachivalaya Security Guard Admit Card 2025 Sarkari Result Link at biharvidhanparishad.gov.in &vidhansabha.bih.nic.in:- Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya will release the admit card for the Physical Measurement Test and Physical Ability Test (Running Based on RFID) on April 3, 2025. The test will take place from April 9 to April 25, 2025, at Shaheed Rajendra Prasad Singh Government High School, Gardnibagh, Patna.
Candidates who have been eagerly waiting for this examination can download the Bihar Vidhan Sabha Suraksha Prahari PST/PET Admit Card 2025 and participate in the test. This article provides details on how to download the admit card, the exam date, venue, and other essential information. Read the full article and follow the instructions carefully.

बिहार विधान परिषद सचिवालय सुरक्षा प्रहरी प्रवेश पत्र 2025
बिहार विधान परिषद सचिवालय के विज्ञापन संख्या 03/2023 और 01/2023 के अंतर्गत सुरक्षा प्रहरी के पद हेतु शारीरिक माप जांच तथा शारीरिक योग्यता परीक्षा (RFID आधारित दौड़) के लिए एडमिट कार्ड 3 अप्रैल 2025 को जारी किए जाएंगे। यह परीक्षा 9 अप्रैल से 25 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की जाएगी।
परीक्षा का आयोजन पटना स्थित शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय माध्यमिक उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग में किया जाएगा। उम्मीदवार बिहार विधान परिषद सुरक्षा प्रहरी एडमिट कार्ड 2025 को नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
How To Download Bihar Vidhan Parishad Security Guard Admit Card 2025?
- Visit the Official Website– biharvidhanparishad.gov.in
- Find the Admit Card Link
- On the homepage, search for “Security Guard (Suraksha Prahari) PST/PET Examination 2025”.
- Click on the “Download Admit Card” link.
- Enter Login Details
- Enter your Registration ID & Password.
- Click on the “Submit” button.
- Download & Print
- Your admit card will appear on the screen.
- Download the PDF file and take a printout for the examination.
Note:- Admit card will not be sent by post, therefore download it online and take part in the examination. (प्रवेश पत्र को डाक के माध्यम से नहीं भेजा जायेगा).
Special Information For Exam (विशेष सूचना)
- सभी परीक्षा दौड़ के लिए जूता व अन्य परिधान साथ में लेकर आये |
- प्रवेश पत्र की एक प्रति भविष्य के लिए अपने साथ रखें।
- अभ्यर्थी एक पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट व अन्य वैद्य पहचान पत्र) साथ में लायें।
- परीक्षा समय से 2 घंटे (120 मिनट) पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचे।
- परीक्षा केंद्र में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री (ब्लूटूथ डिवाइस, मोबाइल या कोई उपकरण) साथ न लाएं।
- परीक्षार्थी अपनी उपस्थित बायोमैट्रिक में अवश्य लगवाएं।
- परीक्षा शुरू होने बाद किसी को भी बहार जाने की अनुमति नहीं होगी अगर वो ऐसा करते है तो उसे परीक्षा से वंचित कर दिया जायेगा।
- अगर परीक्षा देर से शुरू होती है तो वह पर हंगामा न करे और अपने परीक्षा अनुदेशक का पालन करें। जिससे यह परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से कराई जा सके.
- अगर आप शांति भंग करते हुए पाए जाते है तो आपकी अभ्यर्थिता रद्द कर दी जाएगी।
- परीक्षा केंद्र में आने-जाने का कोई भी खर्चा देय नहीं होगा।
Bihar Vidhan Sabha Security Guard 2025 Official Website
Official Website:- www.biharvidhanparishad.gov.in && vidhansabha.bih.nic.in
Direct Link To Download Admit Card:- Click Here (Link Activated On 3rd April)
Check Also>> Bihar Madrasa Board Result 2025